North India Baptist Seminary, Patiala (Punjab)
Dinesh Daniel
प्रभु यीशु मसीह के मधुर नाम में शालोम। मुझे NIBS में पढ़ाई करने द्वारा बहुत लाभ हुआ है। मैने बाइबल को पढ़ना सीखा है, संदेश को बनाना सीखा है, संदेश को देना सीखा है, शिक्षा देने को सीखा है। मैने कलीसिया की कैसे अगुवाई करनी वो भी सीखा है और कैसे प्रार्थना करना है, ये सब मैने सीखा है। मैं आगे पढ़ने के लिए बहुत इच्छुक हूं और NIBS का हृदय से धन्यवाद करता हूं।