North India Baptist Seminary, Patiala (Punjab)
Nitin Kumar
हमारे जीवन में और सेवकाई में NIBS का बहुत बड़ा योगदान है। यहां पर हमें वचन की सही शिक्षा प्राप्त हो रही है, जिससे हम पहले वंचित थे। NIBS ने हमारे जीवन और सेवकाई में बहुत लाभ पहुंचाया है। पहले हम वचन को अच्छे से नहीं समझते थे, पर अब यहां से वचन की खरी शिक्षा सीख कर अपने चर्च में सही शिक्षा को दे रहे हैं।मैं असमर्थ था बाइबल कोलेज में पढ़ने को, मेरे पास इतना पैसा नहीं था। परंतु प्रभु ने मेरे लिए एक द्वार खोला NIBS के रूप में, जिससे मैं सीख पा रहा हूं, और वह भी घर पर रहते हुए ।मैं बाइबल कोलेज नहीं जा पाया पर प्रभु ने एसा रास्ता खोला कि NIBS ही हमारे घर पर आ गया और हम अपने घर पर रहते हुए ही वचन को सीख पा रहे हैं और वह भी बहुत अच्छी रीति से।
मैं प्रभु को के श्रीय कार्यों की शिख्षा के लिए कामना करता हूं। NIBS को और बढ़ाए।