Sanjay Daniel

मैं इस NIBS प्लेटफार्म का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं इस प्लेटफार्म पर 2020 से बाइबल की शिक्षा ले रहा हूं।
सबसे पहले, मैं प्रोफेसर हेनरी जॉन सर का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस NIBS प्लेटफार्म पर आने का मौका दिया। मैं उन सभी प्रोफेसर्स का भी धन्यवाद करता हूं जो अपना कीमती समय निकालकर हमें सिखाते हैं।
इस NIBS के माध्यम से मैंने अपनी बाइबल की गलत शिक्षाओं को सही किया और अब मैं अपनी कलीसिया में सही शिक्षा देता हूं। मेरी आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है। मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश से और लोग इस प्लेटफार्म से जुड़ें।